Last Modified: इंदौर ,
बुधवार, 2 जनवरी 2008 (23:18 IST)
ओझा विश्वधर्म संसद के महासचिव
PR
PR
स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से गठित विश्व धर्म संसद के राष्ट्रीय परमाध्यक्ष डॉ. आचार्य प्रभाकर मिश्र ने पं. भरत कुमार ओझा 'भानु' को विश्व धर्म संसद की युवा इकाई का राष्ट्रीय समासचिव मनोनीत किया है।
इस मनोनयन पर भरत को समस्त विश्व धर्म संसद, ईष्ट मित्रों, स्नेहियों आदि ने बधाई दी है।