योगी के मंत्री ने मोदी के जन्मदिन पर चढ़ा दी माला, वीडियो हुआ वायरल
कानपुर देहात। कानपुर देहात में योगी कैबिनेट के मंत्री राकेश सचान एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीर पर माला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब जमकर खिंचाई हो रही है।
5 दिन पुराना है वीडियो : देशभर में बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया था। देशभर की तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बे में स्थित कार्यालय पर भी मोदी का जन्मदिन मनाया।इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को भी बुलाया गया था। यहां बकायदा एक मेज पर मोदी की तस्वीर रखी गई थी।
उसके अगल-बगल हरे और नारंगी कलर के गुब्बारे लगाए गए थे। तस्वीर के सामने एक छोटा सा केक भी रखा गया था। जब कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आए तो सबसे पहले उन्हें ही मौका दिया गया। राकेश सचान ने सबसे पहले मोदी की फोटो पर माला चढ़ाई। उसके बाद उनकी तस्वीर पर मिठाई खिलाई।
जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर नहीं चढ़ाई जाती माला : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर के ऊपर माला नहीं चढ़ाई जाती है। लेकिन यही करके राकेश सचान सोशल मीडिया में टारगेट पर आ गए हैं। दरअसल, 5 दिनों बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग राकेश सचान की खूब खिंचाई कर रहे हैं।
30 सेकंड का है वीडियो : मंत्री राकेश सचान का यह 30 सेकंड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही साथ कुछ लोग उनकी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस बाबद जब जनपद के भाजपा नेताओं से बात की गई तो वे कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए।