सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Women cuts her tongue in temple
Written By
Last Modified: उमरिया , मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (15:29 IST)

सनसनी, मंदिर की चौखट पर युवती ने काटी अपनी जीभ

सनसनी, मंदिर की चौखट पर युवती ने काटी अपनी जीभ - Women cuts her tongue in temple
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बैगा आदिवासी समुदाय की एक युवती ने सोमवार रात एक मंदिर की चौखट पर अपनी जीभ काट ली।
 
ग्रामीणों के मुताबिक, युवती सुबह से ही माता बिरासिनी मंदिर में बैठी थी। रात को जब दर्शनार्थियों की आवाजाही बंद हुई तभी युवती ने देवी की मूर्ति के सामने चाकू से जीभ काट ली। फिर वह बेहोश हो गई।
 
खून और बेहोश युवती को देख कर किसी ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां युवती का उपचार किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि युवती पास के ही गांव गिंजरी की है। उसका नाम ईशुमति बैगा (20) है।
 
पाली के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के जैन ने बताया, 'युवती को इलाज के लिये आज सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन वह अचानक अस्पताल से कहीं चली गई।
 
युवती ने पिता कन्छेदी बैगा ने पुलिस को बताया, 'मेरी बेटी हमेशा सामान्य रहती थी तथा उसे कोई परेशानी नहीं थी। फिर उसने ऐसा क्यों किया मुझे कुछ नहीं मालूम।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मंदसौर के दुर्दांत बलात्कार पर आंसू बहाइए, रोने में पक्षपात सही नहीं...