• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman duped of Rs 79 lakh in cryptocurrency scam in Maharashtra
Last Modified: ठाणे , शनिवार, 17 मई 2025 (17:42 IST)

महाराष्ट्र : Cryptocurrency घोटाले में 79 लाख रुपए की ठगी, महिला को Facebook दोस्त ने बनाया शिकार

Woman duped of Rs 79 lakh in cryptocurrency scam in Maharashtra
Cryptocurrency scam Case : महाराष्ट्र के ठाणे में 53 वर्षीय एक महिला को उसके फेसबुक 'दोस्त' ने पिछले साढ़े 4 साल में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 79 लाख रुपए की ठगी की। उसने फेसबुक के जरिए महिला से संपर्क साधा और उसे भारी मुनाफे का लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए उकसाया। ठगी का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपनी निवेश की गई राशि वापस लेने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई के खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जुबेर शमशाद खान के रूप में हुई है। उसने फेसबुक के जरिए महिला से संपर्क साधा और उसे भारी मुनाफे का लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए उकसाया।
महिला मुंबई के गोरेगांव इलाके की रहने वाली है। उन्होंने अक्टूबर 2020 से मार्च 2025 के बीच विभिन्न लेन-देन में कुल 78,82,684 रुपए का निवेश किया। ठगी का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपनी निवेश की गई राशि वापस लेने की कोशिश की।
अधिकारी ने बताया, जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने 15 मई को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Weather Update : दिल्ली में फिर बदला मौसम, कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश, मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQ