शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Woman Delivers Child in Ambulance Amidst 12 Lions in Gir
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (07:27 IST)

12 शेरों से घिरी एंबुलेंस में जन्मा बच्चा

12 शेरों से घिरी एंबुलेंस में जन्मा बच्चा - Woman Delivers Child in Ambulance Amidst 12 Lions in Gir
अहमदाबाद। मंगूबेन मकवाना कभी भी 29 जून की रात नहीं भूलेंगी। महिला ने गिर के जंगलों के पास आधी रात के बाद एक एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया लेकिन इस दौरान अमरेली जिले के इस सुदूरवर्ती गांव में एंबुलेंस को 12 शेर घेरे हुए थे।
 
इस दौरान करीब 20 मिनट तक ऐसे ही हालात बने रहे। एंबुलेंस में तैनात पैरामेडिक स्टाफ ने बेहद साहस दिखाया और प्रसव प्रक्रिया में मकवाना की मदद की। जबकि इस बीच में तीन नर शेरों समेत 12 शेर गाड़ी का रास्ता रोके हुए थे।
 
अमरेली में 108 के आपातकालीन प्रबंधन कार्याधिकारी चेतन गाढे ने कहा कि यह वाकया गुरुवार तड़के करीब ढाई बजे का है जब लुनासापुर गांव की निवासी मकवाना को जाफराबाद कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
GST से अब महंगा होगा मोबाइल चलाना...