GST से अब महंगा होगा मोबाइल चलाना...
नई दिल्ली। जीएसटी व्यवस्था में मोबाइल फोन बिल बढ़ने का अनुमान है। प्रीपेड ग्राहकों को रिचार्ज करने पर अपेक्षाकृत कम टॉकटाइम मिलेगा जबकि पोस्टपेड ग्राहकों को ज्यादा बिल चुकाना होगा। जीएसटी के तहत दूरसंचार सेवाओं पर वर्तमान 15% के बजाय 18% कर लगेगा।
उपभोक्ता को पहले 100 रुपए का रिचार्ज करने पर 83 रुपए का टॉकटाइम मिलता था, अब उसे महज 80 रुपए मिलेगा। इसी तरह पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लागत 3% बढ़ जाएगी। ऐसे में 1000 रुपए के मासिक उपयोग के लिए उपयोगकर्ताओं को वर्तमान के 1150 रुपए के स्थान पर 1180 रुपए भरने होंगे।
लेकिन अभी यह देखना बाकी है कि दूरसंचार कंपनियां कर में वृद्धि का कुछ बोझ अपने उपर लेती हैं या नहीं। क्योंकि वे इनपुट क्रेडिट का दावा कर सकती हैं या फिर पूरा बोझ ग्राहकों पर डाल सकती है। (भाषा)