मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST impact on Jobs
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (08:32 IST)

खुशखबर! GST से आएगी नौकरियों की बहार

खुशखबर! GST से आएगी नौकरियों की बहार - GST impact on Jobs
नई दिल्ली। देश में जीएसटी लागू हो गया है। एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार वाली इस नई कर व्यवस्था को  लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। इस बीच युवाओं के लिए खुशखबर यह है कि जीएसटी लागू होने से उनके लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और नौकरियों की बहार आएगी। 
 
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से विभिन्न क्षेत्रों में भर्तियों में 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी क्योंकि यह व्यवस्था एकीकृत राष्ट्रीय बाजार सृजित करेगा जिससे घरेलू मांग को प्रोत्साहन मिलेगा तथा नौकरियां सृजित होंगी।
 
ALSO READ: GST : संसद में मोदी के संबोधन की 10 प्रमुख बातें..
रूडी ने कहा कि भारत जीएसटी लागू होने के साथ ही आर्थिक क्रांति की दहलीज पर खड़ा है।उन्होंने कहा कि इस कर सुधार से अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग तेज होगी क्योंकि मझौली और छोटी कंपनियां समान गतिविधियां तीसरी पार्टी एकाउंट कंपनियों को सौंप सकती हैं।'
 
कौशल एवं विकास मंत्रालय ने अपनी महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जीएसटी के पेशेवरों के प्रमाणन के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की ताकि देश आसानी से नई कर व्यवस्था में कदम रख सके।
 
रूडी ने एक बयान में कहा, 'हम यह जानकर भी खुश हैं कि शिक्षा एवं कौशल विकास सेवाओं जैसे अहम विषयों को जीएसटी से छूट प्रदान किया गया है जैसा कि जीएसटी परिषद ने फैसला किया है।'
ये भी पढ़ें
मोदी लाए GST, क्या होगा आप पर असर...