शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman contesting for the post of sarpanch dies due to drowning in river
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जून 2022 (17:47 IST)

MP में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही महिला की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

Narmada river
खरगोन (मध्‍यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में नर्मदा नदी में नहाने गई 30 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई। महिला टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले 2 उम्मीदवारों में से एक थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सनावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच पद की उम्मीदवार पिंकी केवट की टोकसर गांव के पास नर्मदा नदी में शनिवार की शाम नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा, केवट टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों में से एक थीं। प्रथम दृष्ट्या (यह) दुर्घटना लग रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच चल रही है।

सिंह ने बताया कि उम्मीदवार की मौत के बाद अब टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव में निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्यवाही होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Agnipath Scheme पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- 'BJP ऑफिस में सिक्योरिटी के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा'