बाथरूम में नहीं था पानी, नहर में नहाने गई 4 बच्चियों की डूबने से मौत
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के पास आज सुबह एक नहर में डूबने से एक नजदीकी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली चार बच्चियों की मौत हो गई।
संविद गुरुकुलम आवासीय विद्यालय ग्राम कोठी की कक्षा 5वी की 11 छात्राएं थी नहर में नहाने गई थीं। इनमें से 6 बहने लगीं। 2 को बचा लिया गया, लेकिन 4 की मौत हो गई। इस विद्यालय का संचालन साध्वी ऋतम्भरा के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
बताया जा रहा है कि वैशाली नवल सिंह (13) अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने में एक-एक कर उसकी तीन और सहेलियां भी पानी में डूब गईं।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उन्हें खोजने का प्रयास किया गया। सभी के शव निकाल लिए गए हैं। मृतकों में प्रतिज्ञा छमिया (सनावद), दिव्यांशी चेतन (राजपुर -बड़वानी) और अंजना रमेश (बमनाला-खरगोन) शामिल हैं।
इन बालिकाओं के साथ नहाने गई एक बालिका ने बताया कि आश्रम के बाथरूम में पानी की दिक्कत के कारण वे सभी नहर में नहाने गई थीं। पहले एक बालिका डूबी और फिर एक-एक कर 6 और डूबने लगी। वहां मौजूद लोगों ने 2 को तो बचा लिया, लेकिन 4 की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा में ओंकारेश्वर बांध में बच्चियों के डूबने की खबर को पीड़ादायक बताते हुए लापता बच्चियों के सकुशल मिलने की प्रार्थना की है।