पश्चिम बंगाल सरकार पत्रकारों को देगी पेंशन
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेवानिवृत्त पत्रकारों को 25 सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। सरकार शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सकती है।
राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 60 साल की आयु में सेवानिवृत्त हुए पत्रकारों को प्रत्येक माह ढाई हजार रुपए पेंशन देने का निर्णय लिया है। यह आगामी एक अप्रैल से लोगू होगी।
सरकार शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सकती है। प्रेस क्लब कोलकाता सहित विभिन्न मीडिया संस्थान सेवानिवृत्त पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। (वार्ता)