सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOA, Media Recognition Committee, Media Worker
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (20:51 IST)

आईओए ने मीडिया मान्यता समिति गठित की

आईओए ने मीडिया मान्यता समिति गठित की - IOA, Media Recognition Committee, Media Worker
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस साल होने वाले एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए मीडियाकर्मियों के पंजीकरण के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।


आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने यहां जारी बयान में बताया कि फरवरी 2018 में दक्षिण कोरिया में होने वाले 23वें शीतकालीन ओलंपिक, अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों, अगस्त में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले 18वें एशियाई खेलों और अक्टूबर में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनसआयर्स में होने वाले तीसरे युवा ओलंपिक खेलों के लिए मीडिया मान्यता समिति का गठन किया गया है।

आईओए के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप मेहता को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अन्य सदस्यों दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के अध्यक्ष एस. कन्नन और सचिव राजेंद्र सजवाण तथा अखिल भारतीय खेल पत्रकार संघ (एसजेएफआई) के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पंत (पीटीआई-भाषा) और द हिन्दू की उत्तरा गणेशन शामिल हैं। समिति अपनी सिफारिशों को आईओए के अध्यक्ष और महासचिव के पास भेजेगी जो उस पर अंतिम मुहर लगाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : शशि-सोनिया में हो सकती है खिताबी भिड़ंत