शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Violence in Shillong, curfew, Shillong, violence
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (09:19 IST)

सांप्रदायिक नहीं थी शिलांग में हुई झड़प, कर्फ्यू में सात घंटे की ढील

सांप्रदायिक नहीं थी शिलांग में हुई झड़प, कर्फ्यू में सात घंटे की ढील - Violence in Shillong, curfew, Shillong, violence
शिलांग। शिलांग के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई। इस बीच, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने कहा कि गुरुवार को भड़की हिंसा स्थानीय मुद्दे की वजह से हुई थी और यह सांप्रदायिक प्रकृति की हिंसा नहीं थी।


पंजाबी लाइन में रहने वाले लोगों और खासी समुदाय से संबंध रखने वाले सरकारी बस कर्मियों के बीच हुई झड़पों के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले के अधिकारियों ने सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील दी, ताकि गिरजाघर जाने वाले लोग रविवार की प्रार्थना में हिस्सा ले सकें।

संगमा ने बताया, समस्या एक खास इलाके में एक खास मुद्दे को लेकर हुई। दो समुदाय इसमें शामिल थे, लेकिन यह सांप्रदायिक प्रवृत्ति की चीज नहीं थी। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ वाले संगठनों और राज्य से बाहर की मीडिया के एक हिस्से ने शिलांग में हुई झड़पों को सांप्रदायिक रंग दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
देश के लिए खतरा रोहिंग्या मुसलमान, गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, प्रवेश पर लगाएं रोक