गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of youths firing in Meerut goes viral
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 मई 2020 (01:27 IST)

मेरठ में युवकों ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद 3 गिरफ्तार

मेरठ में युवकों ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद 3 गिरफ्तार - Video of youths firing in Meerut goes viral
मेरठ से हिमा अग्रवाल
 
मेरठ। मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में 6 युवक अलग-अलग तमंचों से फायरिंग करते नजर आ रहे है। 
 
यह वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवक एक के बाद गोली चला रहे है। वीडियो में सड़क पर वाहन और लोग आते दिखाई पड़ रहे है और ये शख्स उन्हें आगे चलने के लिए कहते सुनाई दे रहे है। 
 
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को घरों से निकलने और मिलने पर पाबंदी लगी हुई है, ऐसे में सड़क पर कुछ युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अवैध असलाह लेकर फायरिंग कर रहे है, हर शख्स अपने असलाहे से फायरिंग करता नजर आ रहा है।
 
वीडियो में युवक अंधाधुंध तरीके से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी अलर्ट पर आ गई और उसने 6 युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए फायरिंग करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी थाना दौराला क्षेत्र के ही निवासी हैं। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
 
इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद मेरठ में लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर नहीं आती है क्योंकि लोग सड़क पर आकर जब फायरिंग कर सकते है तो उनके लिए ऐसे में किसी संगीन वारदात को अंजाम देना बड़ी बात नही होगी।