वलसाड। गुजरात के वलसाड़ जिले में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति में फंसे करीब 15 लोगों को रविवार को उमरगाम तालुका के दारूठाख क्षेत्र से बचाया गया।
सरीगाम अग्निशनम विभाग की टीम ने जीपीसीएल कंपनी के पीछे के इलाके में स्थित 2 घरों से 15 लोगों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं तथा उनके घरेलू पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया। उनके घर में पानी भर जाने से उन लोगों ने छत पर शरण ली थी।
ज्ञातव्य है कि शनिवार को वलसाड जिले में औसतन 8 इंच बरसात हुई थी। (वार्ता)