• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh, cracker factory
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (20:48 IST)

उत्तर प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 8 लोगों की मौत - Uttar Pradesh, cracker factory
बदायूं (उ.प्र.)। बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए जबर्दस्त विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वह घायलों को तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव में संजय नामक व्यक्ति की पटाखे बनाने की एक लाइसेंसशुदा फैक्ट्री में अपराह्न करीब चार बजे अचानक भयानक विस्फोट के साथ आग लग गई।
 
उन्होंने बताया कि धमाके की वजह से पटाखा फैक्ट्री के बगल में स्थित साइकिल मरम्मत की दुकान में बैठे हुए लोग, आतिशबाजी की फैक्ट्री में काम करने वाले लोग और वहां से गुजर रहे राहगीर भी चपेट में आ गए। उनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है।
 
बंदायू के एसडीएम पारसनाथ मौर्य ने बताया कि मरने वालों की पहचान गुडडू शर्मा (23), शेर सिंह (55), रमेश (30), संजू (34), पन्नालाल (41), यामीन (42) और सतीश (24) के रूप में हुई है। आठवें व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
 
एसएसपी कुमार ने बताया कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास के करीब 30-30 मीटर में लगा खड़ंजा उड़ गया और उसकी ईंटें दूर बैठे लोगों को जाकर लगी। इन्हीं ईंटों की चपेट में आकर दो राहगीरों की मौत हो गयी।
 
धमाके से खंडहर में तब्दील हुई फैक्ट्री और आसपास की दुकानों के मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एवं जेसीबी मशीन के सहारे राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें
राफेल सौदे में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सीबीआई के पास पहुंचे वकील