गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. up minister om prakash rajbhar convoy kills boy
Written By
Last Modified: गोंडा , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (09:53 IST)

मंत्री के काफिले की कार ने ली मासूम की जान, योगी ने दिए यह निर्देश...

मंत्री के काफिले की कार ने ली मासूम की जान, योगी ने दिए यह निर्देश... - up minister om prakash rajbhar convoy kills boy
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र में मंत्री के काफिले की कार की चपेट में आने से एक बालक की मृत्यु हो गई।
 
घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक से पूरी घटना की रिपोर्ट तलब कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का काफिला परसपुर गांव की ओर जा रहा था। गोसाईपुरवा गांव के पास विश्वनाथ का आठ साल का बेटा शिवा कार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद मंत्री का काफिला नहीं रुका।
 
हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने परसपुर मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के समय मंत्री कार में ही मौजूद थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके