गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जयपुर में अचानक सड़क धंसने से एक युवती सहित 2 लोग घायल
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जनवरी 2021 (12:55 IST)

जयपुर में सड़क धंसी, गड्ढे में गिरा ऑटो

Roadmonger
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चौमू हाउस चौराहे के पास शनिवार सुबह अचानक सड़क धंस जाने पर उसमें एक ऑटो गिर गया और 1 युवती सहित 2 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब यह युवती सिंधी कैंप बस अड्डे से ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी कि चौमू हाउस के पास पहुंचते ही सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया और उनका ऑटो सड़क धंसने से बने गड्ढे में जा गिरा।
वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल युवती एवं ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया। बाद में एक तरफ सड़क को यातायात के लिए बंद करके क्रेन से ऑटो रिक्शा को गड्ढे के बाहर निकाला गया। (वार्ता) (सांकेतिक चित्र)