मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi attends land allotment distribution ceremony in Assam
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जनवरी 2021 (12:01 IST)

पीएम मोदी ने 1.06 लाख लोगों को आवंटित किए जमीन के पट्टे, कहा-दूर हुई चिंता

पीएम मोदी ने 1.06 लाख लोगों को आवंटित किए जमीन के पट्टे, कहा-दूर हुई चिंता - PM Modi attends land allotment distribution ceremony in Assam
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के शिवसागर में 1.06 लाख लोगों को जमीन के पट्टे आवंटित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि असम सरकार ने यहां के लोगों की चिंता दूर की।
 
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि असम के लोगों का ये आशीर्वाद, आपकी ये आत्मीयता मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। आपका ये प्रेम और स्नेह मुझे बार बार असम ले आता है।
 
उन्होंने कहा कि असम सरकार ने यहां के लोगों की चिंता दूर की। 1 लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की बड़ी चिंता अब दूर हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 साल पहले तक असम के 50 प्रतिशत से भी कम घरों तक बिजली पहुंची थी, जो अब करीब 100% तक पहुंच चुकी है। जल जीवन मिशन के तहत बीते 1.5 साल में असम में 2.5 लाख से ज्यादा घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है।
 
असम की 40 फीसदी आबादी को आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिला। इनमें से 1.5 लाख परिवार तो अपना मुफ्‍त इलाज भी करा चुके हैं। 
 
उन्होंने 10 लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र भेंटकर इस अभियान की शुरुआत की। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वसरमा ने भी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
 
प्रधानमंत्री मोदी अब तक उद्घाटन और शिलान्यास से संबंधित अपने अधिकतर कार्यक्रमों में डिजीटल माध्यम से जुड़ते रहे हैं। नए साल में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जब खुद प्रधानमंत्री इसमें शरीक हुए।
 
असम में 2016 में 5.75 लाख मूल निवासी परिवार भूमिहीन थे। राज्य सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। आज का समारोह इस प्रक्रिया का अगला कदम है। सोनोवाल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में असम में लोगों को जमीन के ‘पट्टे’ दिए जाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
जयपुर में सड़क धंसी, गड्ढे में गिरा ऑटो