शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train looters
Written By
Last Updated :मुरैना , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (12:24 IST)

लूट के बाद बदमाशों ने यात्री को ट्रेन से फेंका

लूट के बाद बदमाशों ने यात्री को ट्रेन से फेंका | Train looters
मध्यप्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन के पास 4 बदमाशों ने एक यात्री के साथ ट्रेन में लूटपाट करने के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। हादसे में यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है।
 
शासकीय रेलवे पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनीष गुप्ता नामक युवक रविवार को मुरैना से इंटरसिटी एक्सप्रेस से ग्वालियर जा रहा था, तभी स्टेशन के पास 4 नकाबपोश बदमाश ट्रेन में चढ़े और उन्होंने हथियारों की नोक पर उसकी जेब से साढ़े 4 हजार रुपए और एक हाथ घड़ी लूट ली।
 
युवक ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। रेलवे पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया