गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train accident in UP
Written By
Last Modified: औरैया , बुधवार, 23 अगस्त 2017 (08:16 IST)

यूपी में फिर रेल हादसा, क्या बोला ट्रेन का ड्राइवर...

यूपी में फिर रेल हादसा, क्या बोला ट्रेन का ड्राइवर... - Train accident in UP
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कैफियत एक्सप्रेस के चालक ने कहा है कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हादसा भीषण हो सकता था।
 
ALSO READ: बड़ी खबर! डंपर से टकराई ट्रेन, 10 डिब्बे पटरी से उतरे...
दुर्घटना के बाद ड्राइवर का कहना था कि मेरी ट्रेन के लिए ग्रीन सिग्नल था इसीलिए स्पीड सामान्य थी। नजदीक पहुंचने पर ही डंपर नजर आया, ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाना उचित नहीं समझा। 
 
ड्राइवर ने कहा कि इमरजेंसी ब्रेक लगाता तो हादसा भीषण हो सकता था। हादसे में दोनों ड्राइवरों को भी चोट आई है।
 
आजमगढ़ से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस अछल्दा और पाता स्टेशन के स्टेशन बीच रात करीब पौने तीन बजे मानव रहित रेलवे क्रासिंस पर एक डंपर से टकरा कर गई। उत्तरप्रदेश में पांच दिन के भीतर हुए इस रेल हादसे में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि वे हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं। कुछ यात्रियों को चोटें लगी हैं। अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर बढ़ा दबाव, अमेरिका ने दी यह धमकी...