• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. traders carrying money tied around their waist were caught at jabalpur station up election connection checked after getting-
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (12:37 IST)

कमर में 7200000 रुपए बांधकर ट्रेन से ले जाना चाहते थे, 2 गिरफ्त में, 5 राज्यों के चुनावों में हवाला की आशंका

कमर में 7200000 रुपए बांधकर ट्रेन से ले जाना चाहते थे, 2 गिरफ्त में, 5 राज्यों के चुनावों में हवाला की आशंका - traders carrying money tied around their waist were caught at jabalpur station up election connection checked after getting-
जबलपुर। 2 व्यापारियों को रेलवे स्टेशन पर 72 लाख रुपए नकद ले जाते हुए रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। इनमें से एक व्यापारी कमर में लाखों रुपए बांधकर छिपाए था तो दूसरा सूटकेस में लाखों रुपए रखा था। इतनी बड़ी मात्रा में रुपया मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। 
 
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव होने से इतनी बड़ी राशि दिल्ली ले जाए की आशंका पर उसके चुनाव कनेक्शन को तलाशा जा रहा है।
 
 जबलपुर जीआरपी पुलिस ने मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 72 लाख रुपए कैश बरामद किया। माना जा रहा है कि उत्तरप्रदेश चुनाव में इन रुपए का इस्तेमाल हो सकता था। जीआरपी पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर आयकर विभाग को इसकी सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
 
 
संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे : जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 6 पर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को अभिरक्षा में लेकर जब जांच की तो उक्त युवक की कमर से राशि मिली। उसके दूसरे साथी से भी लाखों रुपए मिले। दोनों युवकों के पास से करीब 7200000 रुपए की नकदी मिली। 
 
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम अजय गोगिया और मनीष राजपाल बताया है। अजय गोगिया इलेक्ट्रिकल तो मनीष राजपाल प्लाईवुड का व्यापारी है। दोनों ही युवक संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। संदेह है कि दोनों युवक उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव में इस रकम को उपयोग करने वाले थे। जीआरपी पुलिस अब इन दोनों ही युवकों का राजनीतिक बैकग्राउंड को भी खंगाल रही है।
 
आयकर को सौंपा मामला : जबलपुर के दो युवक अजय गोगिया और मनीष राजपाल के पास मिले 7200000 रुपए नगद मिलने के बाद जीआरपी ने आयकर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम को इसकी सूचना दी है। जीआरपी पुलिस भी यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम को यह दोनों युवक कहां पर उपयोग करने वाले थे। माना जा रहा है कि हवाला के कारोबार के लिए रेलवे को इन लोगों ने आसान साधन बना लिया है।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सांसदों ने जमकर उड़ाईं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां