बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. goods train derailed in Kerala
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (11:54 IST)

केरल में पटरी से उतरी मालगाड़ी,11 ट्रेनें रद्द

Kerala
कोच्चि। केरल के अलुवा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद शुक्रवार को अलुवा रेल मार्ग पर आंशिक रूप से ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। इससे कम से कम 11 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।
 
आंध्र प्रदेश के येरागुंतला स्टेशन से चलने वाली 42 डिब्बों की मालगाड़ी गुरुवार देर रात अलुवा रेलवे स्टेशन यार्ड पर पटरी से उतर गई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अलुवा में सेवा बहाल करने के प्रयासों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे।
 
देर रात दो बजकर 20 मिनट पर सिंगल लाइन के जरिये सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हुईं। मरम्मत कार्य तेजी से हो रहा है और जल्दी ही यातायात पूर्ण रूप से बहाल होने की उम्मीद है। रेलवे ने कहा की कुल 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
 
गुरुवायूर तिरुवनंतपुरम इंटरसिटी एक्सप्रेस, एर्नाकुलम कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोट्टायम नीलांबुर एक्सप्रेस, नीलांबुर कोट्टायम एक्सप्रेस और गुरुवायूर एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
 
पुनालुर-गुरुवायुर एक्सप्रेस और चेन्नई एग्मोर-गुरुवायूर एक्सप्रेस को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। एर्नाकुलम-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह सवा पांच बजे की बजाय तीन घंटे की देरी से सुबह सवा आठ बजे यहां रवाना हुई।
ये भी पढ़ें
Story Of Abide With Me: 70 साल से भारत की गणतंत्र परेड में बजने वाली उदास धुन Abide with Me अब क्‍यों नहीं बजेगी, क्‍या है इसकी कहानी