• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. TMC office in Kharagpur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (08:33 IST)

तृणमूल कार्यालय पर गोलीबारी, दो की मौत, भाजपा पर आरोप

तृणमूल कार्यालय पर गोलीबारी, दो की मौत, भाजपा पर आरोप - TMC office in Kharagpur
कोलकाता-मिदनापुर। पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के खड़गपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में बुधवार को बदमाशों के गोलियां चलाने से दो पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि खड़गपुर नगरपालिका की वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद पूजा के पति श्रीनू नायडू और पार्टी कार्यकर्ता वी. धर्मा को नाजुक हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार नयाखुली इलाके में तृणमूल कार्यालय पर जब बदमाशों ने बम फेंका एवं अंधाधुंध गोलियां चलाई तब वहां ये दो तीन अन्य तृणमूल कार्यकर्ता के साथ बैठे थे। तीन अन्य घायलों का मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं हस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना की जांच शुरू हो गयी है। अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाजपा नेताओं की भूमिका के जांच की मांग : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बख्शी ने गुरुवार को पुलिस से अनुरोध किया कि वह खड़गपुर में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में स्थानीय विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की भूमिका की जांच हो। हालांकि भगवा पार्टी ने भी इन आरोपों को आधारहीन बताया है।
 
बख्शी ने कहा, 'दोषियों की गिरफ्तारी और सच्चाई को सामने लाने के लिए समुचित जांच होनी चाहिए। पुलिस को इस विधानसभा क्षेत्र से पिछला चुनाव जीतने वाले व्यक्ति की भूमिका की जांच भी करनी चाहिए।' घोष खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
 
इस पर जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव शमिक भट्टाचार्य ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। यह तथ्य की तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में राज्य अपराधियों और कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल गया है।' (भाषा)