मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tiger killed in Uttarakhand’s Nainital after being hit by car
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (18:10 IST)

सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से बाघ की मौत

Tiger
एम चंद्रा 
 
देहरादून। उत्तराखंड में नैनीताल जिले में एक हट्टे-कट्टे बाघ के गाड़ी की टक्कर से मारे जाने का समाचार है। जिले के हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग के भाखड़ा पुल से 200 मीटर आगे बुधवार देर रात कालाढूंगी की तरफ अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बाघ को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाईवे पर मौजूद वन चौकियों से संदिग्ध वाहन तलाशने को कहा गया, लेकिन गाड़ी के बारे में कोई जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी।

वनकर्मी बाघ के शव को उठाकर फतेहपुर रेंज ऑफिस ले गए हैं, जहां चिकित्सकों की टीम बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया।

डिप्टी रेंजर फतेहपुर किशोर गोस्वामी ने बताया कि डिविजन के अफसरों को इस बाबत सूचना दे दी गई थी। मृतक बाघ शारीरिक तौर पर काफी मजबूत था। अफसरों ने रात में वन्यजीवों के सड़क किनारे मूवमेंट करने को लेकर नजर रखने को कहा है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित चालक व वाहन के बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
 हादसे का एरिया रामनगर डिवीजन में आता है। नदी के अलावा चारों तरफ घना जंगल है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान गुलदार-हाथी के अलावा बाघ भी आबादी में नजर आए थे। जिसे लेकर कार्बेट पार्क प्रशासन ने अध्ययन कराते हुए सुरक्षा प्लान बनाने के लिए भी प्रयास किए थे।
ये भी पढ़ें
ड्राई रन से पहले Corona Vaccine को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, कही यह बड़ी बात