• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorist recruitment module exposed in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (13:56 IST)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की भर्ती के मॉड्यूल का खुलासा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की भर्ती के मॉड्यूल का खुलासा - Terrorist recruitment module exposed in Jammu and Kashmir
Terrorist module exposed in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 3 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आतंकवादियों की भर्ती संबंधी मॉड्यूल का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार शाम क्रीरी इलाके के चक टप्पर में एक नाका स्थापित किया था।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध तरीके से घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा तथा उसके कब्जे से तीन ग्रेनेड और एके की 30 गोलियां बरामद कीं।
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और इशरत रसूल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि तीनों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी होने की बात कबूल की।
 
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने क्रीरी इलाके में चार युवाओं को चिह्नित किया था और वे निकट भविष्य में उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल करने वाले थे। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति क्रीरी इलाके में भर्ती मॉड्यूल के मास्टरमाइंड थे और सक्रिय आतंकवादी उमर लोन एवं विदेशी आतंकवादी उस्मान के भी संपर्क में थे। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
 
ये भी पढ़ें
सेन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी गड़बड़ी