Last Modified: श्रीनगर ,
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (13:00 IST)
सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला, चार घायल
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले मे सुरक्षा बलों के दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दल पर सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर ग्रेनेड फेंका।
घायलों को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया है। आतंकियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। (भाषा)