गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana farmer earns Rs 2 crore by selling tomatoes in 15 days
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (22:35 IST)

तेलंगाना के किसान ने 15 दिन में टमाटर बेचकर कमाए 2 करोड़ रुपए

तेलंगाना के किसान ने 15 दिन में टमाटर बेचकर कमाए 2 करोड़ रुपए - Telangana farmer earns Rs 2 crore by selling tomatoes in 15 days
मेडक (तेलंगाना)। तेलंगाना के मेडक जिले के एक किसान ने अपनी टमाटर की फसल बेचकर पिछले 15 दिन में लगभग दो करोड़ रुपए कमाए हैं। मेडक जिले के कौडिपल्ली मंडल के मोहम्मद नगर गांव के बी महिपाल रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि उनके खेतों में अब भी 1 करोड़ रुपए की टमाटर की फसल बची है।
 
उन्होंने बताया कि वह लगातार बारिश को देखते हुए वह फसल को लेकर चिंतित हैं क्योंकि इससे फसल को नुकसान होगा। पिछले कुछ सप्ताह में देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। विभिन्न स्थानों पर इसकी कीमत 100 रुपए से 120 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच है।
 
रेड्डी ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि वह गांव में अपनी 20 एकड़ कृषि भूमि पर धान की खेती करते थे। धान की खेती में कई बार घाटा होने के बाद उन्होंने 8 साल पहले 8 एकड़ में सब्जियां उगाना शुरू किया था। तेलंगाना को आमतौर पर पड़ोसी आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली और कर्नाटक के कोलार से टमाटर मिलते हैं और रेड्डी ने उन स्थानों का दौरा किया था और उनकी खेती की शैली और तकनीकों का अध्ययन किया था।
 
अप्रैल और मई के दौरान तेलंगाना का तापमान अधिक होता है जो टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है। इसलिए तापमान और जलवायु परिस्थितियों के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने 16 लाख रुपए खर्च करके 8 एकड़ टमाटर की खेती वाले क्षेत्र में एक जालीदार शेड बनवाया।
 
इससे टमाटर की उच्च उपज और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित हुआ। वह अप्रैल में टमाटर के बीज बोते हैं और फसल जून के अंत तक कटाई के लिए तैयार हो जाती है। महिपाल रेड्डी ने कहा कि वह खेती में ड्रिप सिंचाई और 'स्टेकिंग' विधियों का उपयोग करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह एक सप्ताह के भीतर अपने सभी बचे हुए टमाटर बेच देंगे। उन्होंने अपने टमाटर हैदराबाद और उसके बाहरी इलाके के बोएनपल्ली, शाहपुर और पाटनचेरु बाजारों में बेचे हैं। टमाटर की 25 से 28 किलोग्राम की एक पेटी के लिए उन्हें 2,500 रुपए से 2,700 रुपए की कीमत मिली। उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपए में ऐसी लगभग 7,000 क्रेट बेची हैं।
 
रेड्डी ने सोमवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी सराहना की। रेड्डी ने कहा कि 20 एकड़ की अपनी जमीन के अलावा उन्होंने 80 एकड़ जमीन पट्टे पर ली है और 60 एकड़ में धान की खेती की है। बाकी जमीन पर वह अन्य फसलें भी उगाते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Shocking Footage : जंगल की आग बुझाने गया प्लेन हुआ क्रैश, देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो