रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tehri riyasat rajmata suraj kunwar shah
Written By एन. पांडेय
Last Modified: रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (12:41 IST)

टिहरी रियासत की राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा टिहरी

Tehri riyasat
देहरादून। गढ़वाल में टिहरी रियासत की राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में शनिवार को नई दिल्ली स्थित आवास में निधन हो गया। राजमाता के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
 
राजमाता के पति स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे थे। वर्तमान समय में इसी संसदीय सीट से उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं। राजमाता का अंतिम संस्कार सोमवार को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा।
 
राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में महारानियां हैं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी को बड़ी बढ़त, TMC कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न