शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Teenager kills younger brother in mobile game dispute
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (18:29 IST)

मोबाइल गेम विवाद में किशोर ने की छोटे भाई की हत्या, कुएं में फेंका शव...

mobile game brawl
अहमदाबाद। गुजरात के खेड़ा जिले में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन साझा करने को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 वर्षीय किशोर ने अपने छोटे भाई पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया।


पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। खेड़ा पुलिस के उप निरीक्षक एसपी प्रजापति ने बताया कि घटना सोमवार को गोबलेज गांव में हुई थी। नाबालिग आरोपी को बुधवार को हिरासत में लिया गया।

प्रजापति के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि परिवार पड़ोसी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का रहने वाला है और गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने के लिए गोबलेज आया था।

उन्होंने बताया, 23 मई को जब दोनों भाई बारी-बारी से मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। उसी दौरान आरोपी ने अपने 11 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा शुरू कर दिया क्योंकि उसने अपनी बारी आने पर मोबाइल बड़े भाई को देने से मना कर दिया। किशोर ने गुस्से में अपने छोटे भाई के सिर पर एक बड़े पत्थर से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब वह (छोटा भाई) बेहोश हो गया तो किशोर ने तार की मदद से उसके शरीर को पत्थर से बांधा और एकांत देखकर उसे कुएं में फेंक दिया। उसके बाद, अपने माता-पिता को बताए बिना आरोपी नाबालिग एक बस में चढ़ गया और अपने गृहनगर राजस्थान चला गया।

अधिकारी ने बताया, जब देर शाम तक माता-पिता को दोनों बेटे घर पर नहीं मिले तो उन्होंने अपने गृहनगर में पूछताछ की और अपने बड़े बेटे के ठिकाने के बारे में पता लगाया। जब वह उसे वापस लाए और छोटे भाई के बारे में पूछा, तो आरोपी ने उन्हें बताया कि झगड़े के बाद उसने भाई की हत्या कर दी थी।

प्रजापति ने बताया कि बुधवार को परिवार से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।(भाषा)