किशोर ने की रिश्तेदार की 4 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत, पुलिस ने भेजा सुधार गृह
जयपुर। जयपुर में 16 साल के एक किशोर द्वारा 4 साल की बच्ची से अश्लीलता का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है। पुलिस के अनुसार आरोपी अश्लील फिल्में देखने का आदी है और उसे किशोर सुधार गृह भेजा गया है।
विद्याधरनगर थाने के थाना अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची और उसकी मां एक महीने पहले दिल्ली से यहां आई थी। एक दिन जब महिला अपनी रिश्तेदार मौसी के साथ बाजार गई तो पीछे से आरोपी ने मौका पाकर बच्ची से ज्यादती की। लौटने पर महिला ने अपनी बेटी के व्यवहार में बदलाव पाया तो पूछा भी। तब आरोपी ने उसे बताया कि बच्ची गिर गई थी और रोने लगी थी।
लेकिन दिल्ली लौटने पर बच्ची ने अपनी मां को आरोपी द्वारा उसके साथ की गई ज्यादती के बारे में बताया। इस पर पीड़िता की मां ने जयपुर में अपनी मौसी से बात की तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां की ओर से शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया। आरोपी को शनिवार को हिरासत में लेकर किशोर सुधार गृह भेज दिया गया। आरोपी के पिता का कोरोनावायरस के कारण निधन हो चुका है और वह अपनी मां व बहन के साथ रहता है।(भाषा)