गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. teen talaq
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (07:55 IST)

व्हाट्सएप्प के जरिए दिया हैदराबादी महिला को तलाक

व्हाट्सएप्प के जरिए दिया हैदराबादी महिला को तलाक | teen talaq
हैदराबाद की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर व्हाट्सएप्प के जरिए तलाक देने का आरोप लगाया है। एमबीए की पढ़ाई कर चुकी महिला यहां के टोलीचौकी इलाके की है।
 
महिला का कहना है कि उसने पिछले साल फरवरी में मुदस्सर अहमद खान नामक शख्स से शादी की थी जो सउदी अरब में रहता है।
 
उसने संवाददाताओं से कहा कि उसका पति उसके साथ 20 दिनों तक रहा और मार्च, 2016 में सउदी अरब चला गया। बाद में उसने व्हाट्सएप्प से संदेश भेजकर उसे तलाक दे दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में ईंट लेकर पहुंचे मुसलमान, कहा- राम मंदिर का निर्माण कराओ