शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Teachers tied to a tree by students, beaten over poor marks in Jharkhands Dumka
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अगस्त 2022 (22:36 IST)

फेल होने के बाद गुस्साए छात्रों ने टीचर की पेड़ से बांधकर पिटाई की

फेल होने के बाद गुस्साए छात्रों ने टीचर की पेड़ से बांधकर पिटाई की - Teachers tied to a tree by students, beaten over poor marks in Jharkhands Dumka
दुमका। Jharkhand News : झारखंड में दुमका के एक गांव में कम नंबर आने पर एक स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।  दुमका जिले के गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय विद्यालय में 9वीं कक्षा में साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल होने से गुस्साए छात्रों ने टीचर कुमार सुमन, स्कूल के हेडक्लर्क लिपिक सुनीराम चौड़े और अचिंतो कुमार मल्लिक को आम के पेड़ में बांधकर बुरी तरह पीटा। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
दुमका के गोपीकंदर के ब्लॉक शिक्षा एक्सटेंशन अधिकारी सुरेंद्र हेबराम ने कहा कि हमें घटना की जानकारी मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हेबराम ने कहा कि हमने शिक्षकों से बात भी की है। उन्होंने कहा कि जब हम वहां पहुंचे तो छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रैक्टिकल में बहुत कम अंक दिए गए और उन्हें अपने शिक्षकों से पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली।
 
26 अगस्त की है घटना : झारखंड में यह घटना दुमका के हाईस्कूल गोपीकांदर की है। दरअसल 26 अगस्त को 9वीं क्लास का रिजल्ट जारी हुआ था। इसमें 9वीं कक्षा के 11 छात्र फेल हो गए थे। इसी वजह से नाराज छात्र ग्रुप बनाकर स्कूल के टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम के पास पहुंचे और प्रैक्टिकल में दिए गए कम अंक मिलने पर पेपर दिखाने की जिद की। ऐसा करने से मना करने पर छात्र गुस्से में आए पेड़ से बांधकर कथित तौर से पिटाई भी की। इन 11 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
दुमका : अंकिता हत्या मामले में गिरफ्तार शाहरुख और नईम 72 घंटे की रिमांड पर