• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Swine flu kills 208 people in Gujrat
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (07:33 IST)

स्वाइन फ्लू का कहर, 208 की मौत

स्वाइन फ्लू का कहर, 208 की मौत - Swine flu kills 208 people in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात में स्वाइन फ्लू इस वर्ष जमकर कहर ढा रहा है। जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है और इस एच1एन1 वायरस से संक्रमित 994 मरीज अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
 
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस वर्ष पूरे राज्य में 1,883 व्यक्ति इस साल एक जनवरी से 15 अगस्त तक एच1एन1 से संक्रमित हुए। प्रशासन 5,000 डॉक्टरों की मदद से स्वाइन फ्लू का प्रसार रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।
 
मंत्री ने विश्वास जताया है कि सरकार की त्वरित कार्रवाई की वजह से स्वाइन फ्लू के मामले कम होंगे। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बार-बार फिसली राहुल की जुबान, इंदिरा कैंटीन को कहा अम्मा कैंटीन...