शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के महंत को दी चुनौती, कहा- जोशीमठ के मकानों में आ गई दरारों को चमत्कार से भर दें
विवादों से घिरे बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिलासपुर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान आया है। स्वामी ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए सवाल किया कि जोशीमठ के मकानों में आ गई है, दरारों को चमत्कार से भर दें तो वो उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, जो चमत्कार दिखा रहे हैं, ऐसे चमत्कार दिखाने वालों के लिए हम फूल बिछाएंगे।
खबरों के अनुसार, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है कि वे जोशीमठ आकर धंसकती हुई जमीन को रोककर दिखाएं, तब हम उनके चमत्कार को मान जाएंगे। स्वामी ने कहा, यहां जो दरारें आई हैं, वह हमारे मठ में आई है, उसको जोड़ दो। हम उनको फूल बिछाकर ले आएंगे।
इस बीच शंकराचार्य ने हाथ की सफाई करने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक नारियल जो हम पहले से लेकर आए हैं, उसमें से चुनरी निकाल दें या सोना निकाल दें। इससे जनता का क्या भला होगा?
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आज (रविवार को) दिल्ली में धरना भी हो रहा है। दिल्ली के रोहिणी में लोग धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में धरना दे रहे हैं। हालांकि पहले ये धरना जंतर-मंतर पर होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इसका स्थान बदल दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour