गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sukesh chandrashakhar sensational claims in new letter nora fatehi was jealous
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2023 (19:14 IST)

जैकलीन और नोरा फतेही को लेकर महाठग सुकेश चन्द्रशेखर का बड़ा खुलासा, चिट्ठी में सामने आए एक्ट्रेस से जुड़े बड़े राज

जैकलीन और नोरा फतेही को लेकर महाठग सुकेश चन्द्रशेखर का बड़ा खुलासा, चिट्ठी में सामने आए एक्ट्रेस से जुड़े बड़े राज - sukesh chandrashakhar sensational claims in new letter nora fatehi was jealous
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चन्द्रशेखर जेल में है और जेल से लगातार उसके लिखे खत सामने आ रहे हैं। सुकेश से जुड़ा एक और खत सामने आया है। इसमें सुकेश ने जैकलीन और नोरा से जुड़े कई राजों को बताया है। आखिर सुकेश के इस खत में क्या है।
 
सुकेश ने जो लेटर लिखा है, उसमें उसने जैकलीन और नोरा के आरोपों को मनगढ़ंत बताया है। उसने कहा कि वह अपने दिमाग से कहानी बना रही है। सुकेश के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नोरा फतेही और जैकलीन के बयान लिए हैं। 
 
नोरा चाहती जैकलीन को छोड़ दूं : सुकेश ने दावा किया कि नोरा दिनभर में कम से कम 10 बार उसे कॉल करती थी और अगर वह कभी फोन नहीं उठाता तो लगातार उसे कॉल्स करती रहती थी। सुकेश ने चिट्ठी में कहा है कि नोरा फतेही जैकलीन से जलती थी। 
 
सुकेश ने लेटर में कहा है कि नोरा जब मुझ से मिली थी तब उसके पास महंगी कार नहीं थी, लेकिन मैंने और उसने मिलकर एक लग्जरी कार सिलेक्ट की जिसका स्क्रीन शॉट्स ED के पास है। सुकेश ने यह भी कहा कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं। मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे परेशान करती रही।
 
सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं।  Edited by Sudhir Sharma