• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sujit Wilson Rescue Team
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (09:07 IST)

72 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बच सकी 2 साल के मासूम की जिंदगी

72 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बच सकी 2 साल के मासूम की जिंदगी - Sujit Wilson Rescue Team
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक बोरवेल में गिरे 2 साल के सुजीत विल्सन की मौत हो गई। खबरों के अनुसार रेस्क्यू टीम को 72 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा मृत मिला है।

मंगलवार तड़के बोरवेल के अंदर से बदबू आने लगी। इसके बाद अधिकारियों ने बच्चे की मौत की घोषणा कर दी। बच्चे के शव को मनाप्पराई के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। सुजीत शुक्रवार शाम को नादुकट्टुपट्टी में अपने घर के समीप खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था।  
 
सुजीत विल्सन 72 घंटों से अधिक समय से 88 फुट की गहराई में बोरवेल में फंसा हुआ था और पथरीली मिट्टी तथा बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित होने से उसकी सलामती को लेकर चिंता भी पहले ही बढ़ गई थी।

खुदाई के काम को तेज करने के लिए जर्मनी की मशीन का भी इस्तेमाल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने उसकी सलामती के लिए दुआ की थी। (Photo courtesy : Twitter)
ये भी पढ़ें
ISIS चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन का हिस्सा था बहादुर कुत्ता, ट्रंप ने Twitter पर शेयर किया फोटो