• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CAA समर्थकों ने किया कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव, स्याही फेंकी
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (22:52 IST)

CAA समर्थकों ने किया कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव, स्याही फेंकी

Kanhaiya Kumar | CAA समर्थकों ने किया कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव, स्याही फेंकी
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना के समीप मल्लिक चौक पर बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) समर्थकों ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर काली स्याही फेंकी और पथराव किया।
कुमार जिले के किशनपुर के सिसौनी गांव में एक सभा को संबोधित करने के बाद अपने काफिले के साथ सहरसा की ओर जा रहे थे तभी मल्लिक चौक के समीप सीएए समर्थकों ने पहले काली स्याही फेंकी। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
 
काफिले के सुरक्षाकर्मी अपने-अपने वाहन से निकलकर वाहनों को जब निकालने लगे तभी काफिले पर पथराव होने लगा। पथराव में 2 वाहनों के शीशे टूट गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका मौके पर पहंचे और स्थिति सामान्य की गई और काफिला आगे बढ़ गया।
ये भी पढ़ें
निर्भया केस : अक्षय ठाकुर की भी दया याचिका खारिज