मुंबई में नेवी परीक्षा के दौरान भगदड़, कई घायल
मुंबई। मुंबई के मलाड में नेवी बेस आइएनएस हमला के बाहर शुक्रवार सुबह भगदड़ मच गई। हादसे में कई छात्रों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि यहां बहाली के लिए करीब दस हजार उम्मीदवार पहुंचे हुए थे, जबकि यहां चार हजार उम्मीदवारों के पहुंचने की उम्मीद थी। जैसे ही यहां उम्मीदवार गेट से घुसने लगे तो आइएनएस हमला के बाहर उम्मीदवारों के बीच भीतर जाने को लेकर होड़ मच गई।
उम्मीदवारों के बीच इतनी अफरातफरी मची की पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। लाठीचार्ज में करीब चार उम्मीदवार घायल हो गए, जिन्हें जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
छात्रों ने एएनआई से बातचीत में आरोप लगाया कि पहले कटऑफ 50 प्रतिशत देखा लेकिन भर्ती के लिए उमड़ी भीड़ को देख कटऑफ 60 प्रतिशत कर दिया गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
मुंबई पुलिस ने कहा कि पुलिस ने वहां कोई लाठीचार्ज नहीं किया। भारी भीड़ की वजह से यह हादसा हुआ।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया