बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SPU Registrar Rawat welcomed guests from Rajasthan
Last Modified: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (14:55 IST)

एसपीयू के कुलसचिव रावत ने किया राजस्थान से आए अतिथियों का स्वागत

Sikkim Professional University
Sikkim Professional University: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एवं जयपुर जिले की चोमू तहसील के अशोक विहार निवासी प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने राजस्थान के अलवर से आए वन मंत्री राजस्थान सरकार संजय शर्मा, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, रामहेत यादव, पूर्व विधायक राजेश गुर्जर जिला अध्यक्ष भाजपा जयपुर, सत्यनारायण चौधरी पूर्व जिला प्रमुख, प्रेमसिंह बनवासा, अजय तिवाड़ी (पारीक), जिला उपाध्यक्ष, जयपुर की चोमू तहसील से आए सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के निजी सचिव विजय शर्मा एवं उनके साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों से बीजेपी के अनेक पदाधिकारी, शिक्षाविद, पॉलिटिशियन, वरिष्ठजन का गैंगटोक आने पर खादा पहनाकर, पुष्प एवं सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का पेन देकर भूर्तुक स्थित हेलीपेड़ पर स्वागत किया।
 
राजस्थान से आए सभी अतिथि राज्यपाल ओम माथुर के दो जनवरी 2025 को 73वें जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पधारे हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश रावत ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। सभी आगंतुकों ने सिक्किम प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी की और से दी जा रही गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर खुशी व्यक्त की। रावत ने यूनिवर्सिटी में नर्सिंग, फार्मा, बीपीटी, मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी, आर्ट, साइंस सहित अन्य कोर्सेस के बारे में अनेक कोर्सेस के बारे मे जानकारी दी।