मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snowfall in Kashmir, Kashmir, snowfall, rain

कश्मीर में बर्फबारी, कबूल हुई दुआ...

कश्मीर में बर्फबारी, कबूल हुई दुआ... - Snowfall in Kashmir, Kashmir, snowfall, rain
कश्मीरियों की दुआ कबूल हो गई है। आखिर पांच महीनों के सूखे के बाद कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का आगमन हो ही गया। पांच महीनों से बारिश न होने का परिणाम यह था कि कश्मीर की लाइफ लाइन माने जाने वाला दरिया झेलम भी पहली बार 60 सालों के दौरान पूरी तरह से सूख गया था जो कश्मीरियों की चिंता का कारण बन गया था। अब उन्होंने राहत की सांस ली है।
कश्मीर में पांच माह के सूखे के बाद आज गुलमर्ग समेत यहां के उंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई है और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है जिससे यहां के निवासियों को कड़कड़ाती ठंड से कुछ राहत मिली है। बादल छाये रहने से यहां के तापमान में कई डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
 
करीब चार दशक में यह पहली बार हुआ कि कश्मीर में पांच माह तक बर्फबारी नहीं हुई। कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिजार्ट गुलमर्ग में मंगलवार तड़के करीब पांच इंच बर्फ पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी होने से नए साल के मौके पर यहां आने वाले सैलानियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि गुलमर्ग के आसपास खिल्लनमर्ग, कोंगडोरी और अप्पेरवाथ समेत चारों ओर करीब एक फुट तक की बर्फबारी दर्ज की गई है।
 
अधिकारियों ने बताया उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले समेत कुपवाड़ा, बांदीपुरा और बारामुला के ऊपरी इलाकों और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग, छोपियां, पुलवामा और कुलगाम जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की खबरें मिली हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा केरन, मच्छेल, करनाह, गुरेज और अमरनाथ गुफा और इसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फ पड़ी है।
 
छोपियां शहर और इसके करीब हेरपोरा गांव में एक से दो इंच की बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि प्रसिद्ध पहाड़ी रिसोर्ट पहलगाम समेत दक्षिणी, उत्तरी और मध्य कश्मीर के अनेक मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। श्रीनगर में भी आज सुबह हल्की बूंदा-बांदी हुई है, जबकि सोमवार रात से यहां बादल छाए हुए थे। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात यहां का तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस कम था। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग शहर समेत घाटी के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह शून्य से अधिक पर पहुंच गया।
 
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम था। कोकरनाग का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम था। प्रवक्ता ने बताया कि गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। काजीगुंड का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा।