मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. GST Deputy Commissioner commits suicide in Noida
Last Updated :नोएडा , मंगलवार, 11 मार्च 2025 (01:07 IST)

नोएडा में GST उपायुक्त ने की आत्महत्या, 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान

नोएडा में GST उपायुक्त ने की आत्महत्या, 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान - GST Deputy Commissioner commits suicide in Noida
Noida Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग में तैनात एक उपायुक्त ने सोमवार को नोएडा सेक्टर-75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक आयुक्त के परिवार ने दावा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित थे और इस कारण अवसाद में थे। उपायुक्त मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 
 
पुलिस के मुताबिक, मृतक आयुक्त के परिवार ने दावा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित थे और इस कारण अवसाद में थे। सेक्टर-113 थाने के प्रभारी केजी शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में जीएसटी विभाग में कार्यरत संजय सिंह ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे एपेक्स एथेना सोसायटी में अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी।
शर्मा ने कहा, मृतक अधिकारी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे और अवसाद में थे, जिसके कारण उन्होंने शायद आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बताया कि सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।
 
शर्मा के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि सिंह ने सोमवार सुबह भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया था और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी थी, जिन्होंने उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया था।
सिंह ने बताया कि दोपहर में सिंह ने मौका पाकर 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour