मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snakes, dance with snakes, actress's death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मई 2018 (10:59 IST)

महंगा पड़ा सांप के साथ डांस, अभिनेत्री की मौत

Snakes
बारासात (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक अभिनेत्री को नाटक के मंचन के दौरान जीवित सांप के साथ डांस करना महंगा पड़ गया। अभिनेत्री एक नाटक काव्‍य मंचन के दौरान उस सांप के साथ डांस कर रही थी कि उसी बीच उसने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।


खबरों के मुताबिक, 63 वर्षीय यह अभिनेत्री 'मंसामंगल काव्य' पर आधारित नाटक के मंचन के दौरान एक जीवित सांप के साथ डांस कर रही थी। उसी बीच अचानक सांप ने उसे काट लिया। पश्‍चात उसे स्थानीय प्राथमिक अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना मंगलवार रात हसनाबाद पुलिस स्टेशन के बारूनहाट गांव की है। यह नाटक सांपों की देवी मंसा की कहानी पर आधारित है। अभिनेत्री की सह कलाकार का आरोप है कि एक ओझा ने ठीक करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहा। जबकि आज भी हमारे देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोगों का विश्वास है कि ओझा मंत्र पढ़कर और औषधी का इस्तेमाल करके ऐसे लोगों का इलाज कर सकता है। 
ये भी पढ़ें
मलेशिया के 92 वर्षीय महाथिर ने जीता चुनाव, लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ