बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. School suspended the teacher
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (12:24 IST)

शिक्षक दिखाता था छात्राओं को अश्लील फिल्म, हुई कड़ी कार्रवाई...

School Teacher
बलिया (उत्तर प्रदेश)। जिले के बैरिया क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को मोबाइल पर कक्षा में पोर्न फिल्म दिखाने और उनके साथ अश्लील हरकत करने वाले एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने मंगलवार को बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शिक्षा क्षेत्र बैरिया में प्राथमिक विद्यालय चकिया पर तैनात शिक्षक अरविद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उसके विरुद्ध अनुशासनिक जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले इस मामले में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि शिक्षक अरविंद कुमार कक्षा चौथी व पांचवीं की छात्राओं को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाता है और उनके साथ अश्लील हरकत करता है।

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र की जांच रिपोर्ट में शिक्षक के विरुद्ध आरोप सत्य पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक