सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sasikala Appoints Dinakaran as AIADMK Deputy General Secretary
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (12:27 IST)

शशिकला ने मजबूत की अन्नाद्रमुक पर पकड़, दिनाकरन उपमहासचिव

शशिकला ने मजबूत की अन्नाद्रमुक पर पकड़, दिनाकरन उपमहासचिव - Sasikala Appoints Dinakaran as AIADMK Deputy General Secretary
चेन्नई। अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला ने जे. जयललिता द्वारा पार्टी से 5 साल पहले निष्कासित किए गए अपने निकट संबंधियों टीटीवी दिनाकरन और एस. वेंकटेश को बुधवार को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।
 
भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए जाने के 1 दिन बाद शशिकला ने यह अहम कदम उठाते हुए घोषणा की कि पूर्व राज्यसभा सदस्य दिनाकरन को पार्टी का उपमहासचिव नियुक्त किया गया है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका सहयोग करने को कहा। शशिकला ने कहा कि दोनों द्वारा निजी तौर पर और पत्र के जरिए 'माफी' मांगे जाने के बाद उन्हें फिर से शामिल किया गया है।
 
शशिकला ने यहां एक बयान में कहा कि दिनाकरन और वेंकटेश ने अपने कामों के लिए व्यक्तिगत रूप से और पत्र लिखकर माफी मांगी और उन्हें पार्टी में (फिर से) शामिल किए जाने का अनुरोध किया जिसके बाद उन्हें पार्टी में शामिल होने की अनुमति दी गई।
 
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने वर्ष 2011 में शशिकला और उनके पति एम. नटराजन के अलावा दिनाकरन और वेंकटेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उनके पार्टी एवं सरकार के प्रशासन में हस्तक्षेप करने की रिपोर्टों के मद्देनजर उन्हें पार्टी से निकाला गया था।
 
शशिकला को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को दोषी ठहराया गया था। उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए उनको और उनके 2 संबंधियों को 4 साल कारावास की सजा सुनाई थी। दिनाकरन अन्नाद्रमुक के उस 12 सदस्यीय दल का हिस्सा थे जिसने राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव से मुलाकात की थी और सरकार गठन का दावा किया था।
 
शशिकला ने मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम सहित पार्टी से बागी नेताओं को बर्खास्त कर दिया था लेकिन उन्होंने शशिकला के इस अधिकार पर सवाल उठाए थे और कहा था कि उनके पास किसी को नियुक्त करने या हटाने का अधिकार नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता को पहले गोली मारी, फिर तलवारों से काट दिया