• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sangini Cancer Care Society
Written By

संगिनी कैंसर केयर सोसायटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन

संगिनी कैंसर केयर सोसायटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन - Sangini Cancer Care Society
संगिनी कैंसर केयर सोसायटी द्वारा 20 मई 2017 को एक संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रिवेंशन ऑफ ब्रेस्ट कैंसर एंड मैनेजिंग पोस्ट सर्जरी कॉम्प्लिकेशंस के नाम से आयोजित इस कायर्शाला का मूल विषय एक्सरसाइज एवं लिम्फेडेमा मैनेजमेंट था। कार्यशाला का आयोजन आरएनटी मार्ग इंदौर स्थित डॉ. असिम नेगी क्लिनिक - संगिनी ब्रेस्ट कैंसर रिहेबिलिटेशन सेंटर पर बिना किसी शुल्क के किया गया था। 
 
इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में ब्रेस्ट कैंसर रिहेबिलिटेशन एंड लिंफेडेमा थैरेपिस्ट और प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी डॉ. विशेषज्ञ प्रियंक जैन शामिल हुए। डॉ. प्रियंक ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन और मूवी डेमोन्स्ट्रेशन के जरिए विभिन्न चरणों के माध्यम से कीमोथैरेपी एवं रेडियोथैरेपी के दौरान ब्रेस्ट कैंसर से बचने, उसे ट्रीट करने और मैनेज करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही बैंडेजिंग, मसाजिंग और डेली एक्सरसाइज के बारे में भी बताया। प्रश्न-उत्तरों के साथ ही उन्होंने इसकी एक्सरसाइज के बारे में प्रेक्ट‍िकल सेशन भी लिया।

संगिनी की सेक्रेटरी डॉ. जनक पलटा द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और संगिनी व उसकी फाउंडर डॉ.अनुपमा नेगी के साथ अब तक के सफर के बारे में बताया। इसके साथ ही टीम के सभी वॉलेंटियर्स और कॉर्ड‍िनेटर्स का परिचय दिया।  अपने जीवन की कठिन यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच एवं व्यवहार, सृजनात्मकता, सेहतमंद जीवनशैली, शुद्ध एवं ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ, संगीत, प्रार्थना, मेडिटेशन, जीवन की बहुमूल्यता को समझने और लोगों, वातावरण एवं समाज को आप क्या दे रहे हैं इन बातों को अहम बताया।