मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. saif ali khan web series tandav in trobles bjp leadrs seeks to ban
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जनवरी 2021 (23:31 IST)

'तांडव' पर विवाद : सैफ-करीना के घर की सुरक्षा बढ़ाई, BJP विधायक ने भगवान शिव पर मजाक को लेकर दर्ज कराई शिकायत

'तांडव' पर विवाद : सैफ-करीना के घर की सुरक्षा बढ़ाई, BJP विधायक ने भगवान शिव पर मजाक को लेकर दर्ज कराई शिकायत - saif ali khan web series tandav in trobles bjp leadrs seeks to ban
मुंबई। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर Amazon Prime वीडियो की सीरीज ‘तांडव’पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से प्रतिबंध लगाने का रविवार को अनुरोध किया। कोटक ने इस सिलसिले में जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है। महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन शिकायतों पर संज्ञान लिया कि वेबसीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है और रविवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने को कहा है। शिकायतों के बारे में संपर्क किए जाने पर अमेजन प्राइम वीडियो पीआर ने कहा कि प्लेटफॉर्म ‘मामले पर प्रतिक्रिया नहीं देगा।’
वेब सीरीज ‘तांडव’ में अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयुब, गौर खान, कृतिका कामरा ने अभिनय किया है। इसका प्रीमियर शुक्रवार को किया गया।
 
फिल्मकार अली अब्बास जफर राजनीति पर आधारित ड्रामे के निर्माता एवं निर्देशक हैं। इसे गौरव सोलंकी ने लिखा है जो ‘आर्टिकल 15’ को लेकर जाने जाते हैं। मुंबई उत्तर-पूर्व से सांसद कोटक ने कहा कि इस तरह के मंच पर अक्सर ही हिन्दू देवी-देवताओं को अच्छे संदर्भ में नहीं दिखाने की कोशिश की जाती है।
 
कोटक ने कहा कि विभिन्न संगठनों और लोगों ने शिकायत की है कि हिंदू देवी-देवताओं का ‘तांडव’ वेब सीरीज में मजाक उड़ाया गया है। उनके बारे में (आपत्तिजनक) टिप्पणी की गई है।’
उन्होंने कहा कि इसलिए हम जावड़ेकर से मांग करते हैं कि वे इस वेब सीरीज पर फौरन प्रतिबंध लगाएं। भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर इसके अभिनेताओं, निर्माता और निर्देशक को माफी मांगनी चाहिए। 
 
कोटक ने जावड़ेकर को लिखे पत्र की तस्वीर रविवार को ट्विटर पर शेयर की और कहा कि डिजिटल सामग्री को नियंत्रित करने वाली कोई स्वायत्त संस्था अभी नहीं है। ऐसे में इस तरह के मंच ‘सेक्स, हिंसा, ड्रग्स, नफरत अैर अश्लीलता’ से भरे हुए हैं। कभी-कभी वे धार्मिक भावनाओं को भी आहत करते हैं। 
 
उन्होंने 16 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि ऐसा लगता है कि इस सीरीज के निर्माताओं ने जानबूझ कर हिन्दू देवी-देवाओं का मजाक उड़ाया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। 
भाजपा के एक अन्य नेता एवं घाटकोपर पश्चिम से विधायक राम कदम ने भी निर्देशक से वेब सीरीज का वह हिस्सा हटाने को कहा है जिसमें भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने इस सिलसिले में घाटकोपर पुलिस थाने में एक शिकायत भी दायर कराई है। (भाषा)