शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sahabuddin released from jail
Written By
Last Updated :पटना , शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (11:26 IST)

शहाबुद्दीन जेल से रिहा, बोले- लालू ही मेरे नेता...

शहाबुद्दीन जेल से रिहा, बोले- लालू ही मेरे नेता... - Sahabuddin released from jail
भागलपुर। बिहार के भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को शनिवार सुबह रिहा कर दिया गया। 
 
जेल से निकलने के बाद मौके पर मौजूद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हमारे नेता हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विशेष परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं और उनके साथ कुमार का संबंध ठीक नहीं है। कुमार केवल बिहार के मुख्यमंत्री हैं, राष्ट्रीय नेता नहीं। 
 
 
 
शहाबुद्दीन ने पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान को वे गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जान रही है कि उन्हें फंसाया गया है। 
 
राजद नेता ने कहा कि उन्होंने कभी गलत राजनीति नहीं की और 26 वर्षों से राज्य की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे 13 वर्षों बाद अपने गांव जा रहे हैं। 
 
मोहम्मद शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने पर राजद के कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। बाद में मो. शहाबुद्दीन गाड़ियों के काफिले के साथ अपने पैतृक गांव सीवान जिले के प्रतापुर के लिए रवाना हो गए। 
 
गौरतलब है कि पटना उच्च न्यायालय ने सीवान के चर्चित तेजाब हत्याकांड के गवाह राजीव रोशन की हत्या के मामले में पिछले 7 सितंबर को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। (वार्ता) 

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया