बिहार में पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, थाने में लगाई आग, हवलदार की मौत
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में शनिवार को थाने में पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद बवाल मच गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने पर धावा बोल दिया। पुलिस के वाहनों में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें थाने में तैनात हवलदार की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, बेतिया में थाने में पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों का ये बवाल लगभग 3 घंटे तक चला। इतना ही नहीं थाने की 3 गाड़ियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। जान बचाने के लिए खेतों में भाग रहे पुलिसकर्मियों पर भी गांववालों ने पत्थर फेंके।
युवक के परिजनों का आरोप है कि हिरासत में पुलिस ने उसे जमकर पीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पूरे बलथर थाना क्षेत्र में आज भी तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस तत्परता से जुटी हुई है।