रॉबर्ट वाड्रा ने किया भाजपा विधायक से अमर्यादित व्यवहार
देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गणेश जोशी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया।
श्री जोशी ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि रविवार सुबह 10 बजे वह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा राज की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे, तभी श्री वाड्रा ने उन्हें रोका और शक्तिमान प्रकरण का हवाला देते हुए सार्वजनिक स्थल पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करके उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा 'मेरी तरफ से कोई उत्तर नहीं दिए जाने पर उन्होंने पीछे से आवाज लगाकर कहा 'क्या आप मुझे जानते हैं, मैं कौन हूं।' तभी उनके साथ खड़े व्यक्ति ने बताया कि यह रॉबर्ट वाड्रा हैं।'
जोशी ने कहा, 'मैंने रुककर कहा कि सार्वजनिक स्थल पर आपके द्वारा ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता, वैसे शायद यह आपकी जानकारी में ना हो लेकिन यह प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और आप कोई जज नहीं हैं। इसके बाद मैं, माननीय मंत्री जी के साथ हवाई अड्डे से बाहर आने लगा लेकिन तब उन्होंने फिर कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा।' (वार्ता)