रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident in West Bengal, Death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (12:33 IST)

पश्चिम बंगाल में एसयूवी और बस में टक्कर, छह लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

पश्चिम बंगाल में एसयूवी और बस में टक्कर, छह लोगों की मौत, 12 अन्य घायल - Road accident in West Bengal, Death
तमलुक (पश्चिम बंगाल)। पूर्वी मिदनापुर जिले में एक एसयूवी और बस की सीधी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।


पुलिस अधीक्षक वी. सोलोमन नेसाकुमार ने बताया कि एनएच 116बी पर मरिशा के पास बुधवार को हुई इस दुर्घटना में एसयूवी के ड्राइवर सहित छह लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी पूर्वी मिदनापुर जिले के दिघा से मुर्शिदाबाद जिले में कांडी जा रही थी। उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच लोग मुर्शिदाबाद जिले के तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर हमारा रुख 'सकारात्मक' : कांग्रेस